'मसान' के बाद रिचा चड्ढा की दो महत्वपूर्ण फिल्में आ रही हैं। 'कैबरे' और 'सरबजीत'। 'कैबरे' में वह पहली बार सैक्सी अवतार में नजर आएंगी और इसे उनके जीवन की सबसे अहम फिल्म माना जा रहा है। 'सरबजीत' में लीड ऐश्वर्या राय हैं लेकिन रिचा का रोल भी काफी अच्छा है। इन फिल्मों की पब्लिसिटी के लिए रिचा ने हाल ही में देश की मुख्य मैगजीन मैक्सिम के लिए फोटो शूट कराया। आप भी देखिये रिचा की ये अदाः-
No comments:
Post a Comment