Thursday 25 October 2018

जमीन तलाशने को अजित सिंह फिर शामली, मुजफ्फरनगर में

शामली (उप्र): राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह वेस्ट यूपी में अपने वजूद को फिर से तलाशने की कोशिश में हैं। वे मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ने की कोशिश में बार-बार यहां सभाएं कर रहे हैं। गुरुवार को वह बागपत से लगते जिले शामली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र के पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। अजीत सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने मन की बात तो कहते हैं लेकिन किसानों के मन की बात सुनने के लिए उनके पास टाइम नहीं हैं। प्रधानमंत्री के पद की दावेदारी के सवाल पर हंसते हुए कहा कि मैं तो नहीं हूं और अब तो राहुल गांधी ने इंकार कर दिया है।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह गुरुवार को शामली पहुंचे। उन्होंने केंद्र के पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। अजीत सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने मन की बात तो कहते हैं लेकिन किसानों के मन की बात सुनने के लिए उनके पास टाइम नहीं हैं। प्रधानमंत्री के पद की दावेदारी के सवाल पर हंसते हुए कहा कि मैं तो नहीं हूं और अब तो राहुल गांधी ने इंकार कर दिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बावड़ी में गठवाला खाप के थांबेदार बाबा सीताराम की मूर्ति के अनावरण के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की।

चौधरी सिंह ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा संकट किसानों के सामने हैं और इस सरकार ने किसानों की हैसियत को खत्म कर दिया है। आजादी के बाद से किसानों की इतनी बुरी हालत आज तक नहीं हुई। अभी किसान दिल्ली जाकर अपनी बात कहना चाहते थे किसानों को इतना भी अधिकार नहीं रह गया है कि वह शांतिपूर्वक दिल्ली जाकर अपनी बात कह सके। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। मीडिया ने जब गठबंधन के बारे में सवाल किया तो अजीत सिंह ने गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साध ली। लेकिन प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी पर सवाल पूछे जाने पर हंसते हुए कहा कि मैं तो नहीं हूं और राहुल ने भी मना कर दिया है।

Tuesday 2 October 2018

सभी तस्वीरेंः दिल्ली-यूपी सीमा पर बलपूर्वक रोकी गई किसान यात्रा

नई दिल्लीः  किसान क्रांति यात्रा लेकर दिल्ली में राजघाट पर जाने के लिए पहुंचे हजारों किसानों को यूपी बार्डर पर ही रोक दिया गया। मंगलवार को सीमा पर पूरा बवाल हुआ। किसान अभी भी डेरा जमाकर बैठे हैं। कैमरे की नजर से पूरे दिन का घटनाक्रम-













राजनाथ सिंह से मिलने जाते किसान नेता। 

चौधरी अजित सिंह भी किसानों के बीच नजर आए।