शाटगन की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अभी हिंदी फिल्मों में बहुत ही साधारण लड़की की तरह से नजर आती हैं। उन पर मां-बाप का कंट्रोल है कि फिल्मों में ज्यादा बोल्ड नहीं दिखना है। पर सोना जब विदेश जाती हैं घूमने तो न सिर्फ बोल्ड हो जाती हैं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी डाल देती हैं। कई बार तो वे बिकिनी में समुंदर में अठखेलियां करती नजर आती हैं। यकीन नहीं आता तो देख लीजिए ये फोटो, आपको वे एक नहीं कई बार बिकिनी में नजर आ जाएंगी। देखते हैं स्क्रीन पर वे कब बिकिनी में नजर आती हैं। उनकी साथ की सभी हिरोईनें आलिया, श्रद्धा आदि तो बिकिनी पहनकर स्क्रीन पर आ ही चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment