इलाहाबादः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती के उपलक्ष्य में आज यहां के ऐतिहासिक स्वराज भवन में एक फोटो प्रदर्शनी शुरू हुई जिसमें उनके जीवन के विभिन्न घटनाक्रमों को दर्शाती 200 से अधिक तस्वीरें लगायी गयी हैं। स्वराज भवन में ही इंदिरा का जन्म हुआ था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शाम प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। कल से प्रदर्शनी जनता के लिए खोली जाएगी।
नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव सुमन दुबे ने यहां संवाददाताओं से कहा हमारे पास इंदिरा जी की करीब 90,000 तस्वीरें हैं जिनमें से इस प्रदर्शनी के लिए कुल 220 तस्वीरें चुनी गयी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अगले साल मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में भी आयोजित की जाएगी और 19 नवंबर को नयी दिल्ली में इसका समापन होगा जब जन्मशती वर्ष खत्म हो जाएगी।
दुबे ने कहा, इसकी शुरूआत के लिए इलाहाबाद को चुना गया क्योंकि यह उनकी जन्मस्थली है, यह वह शहर है जिससे उनके परिवार का लंबा एवं करीब रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से 80 प्रतिशत तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें युवा पीढ़ी ने संभवत: कभी नहीं देखा होगा। इन तस्वीरों में इंदिरा की बचपन की तस्वीरें जिनमें वह अकेली हैं या माता पिता के साथ हैं, नेहरू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ की उनकी एक तस्वीर, शांतिनिकेतन में पढ़ाई के दौरान की उनकी तस्वीरें, फिरोज गांधी के साथ उनकी शादी की तस्वीरें, पिता नेहरू एवं बेटे राजीव गांधी के साथ की एक तस्वीर, राजनीतिक सफर की तस्वीरें आदि शामिल हैं। प्रदर्शनी में इंदिरा की गायिका लता मंगेशकर, कवि जां निसार अख्तर और आध्यात्मिक गुरू आनंदमयी मां के साथ की उनकी तस्वीरें भी लगायी गयी हैं।
No comments:
Post a Comment