लखनऊः शामली जिले के थानाभवन के तेजतर्रार विधायक सुरेश राणा को योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में केबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। न्यूजवेव के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि रविवार को लखनऊ में वे योगी के साथ शपथ लेंगे। इसकी पुष्टि इस बात से हो गई है कि लखनऊ में हुई विधायक दल की बैठक में जब नेता का चुनाव शनिवार को किया जा रहा था तो सुरेश राणा ने ही योगी के नाम का प्रस्ताव किया और जिसे सबने मंजूर कर लिया। साफ है सुरेश राणा की फायरब्रांड छवि योगी की टीम के लिए एकदम उपयुक्त मानी गई है। राणा के निकटस्थ सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की।
No comments:
Post a Comment