Sunday, 21 May 2017

Full Covarage: Saharanpur की घटना के विरोध में दलितों का जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन

यूपी के सहारनपुर जिले में दबंगों द्वारा दलितों पर अंबेडकर जयंती के मौके पर किए गए कथित जुल्मों के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों दलितों ने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। दलित और ठाकुरों के बीच हिंसा की शुरुआत बाबा साहब आंबेडकर की जयंती से हुई थी।
सहारनपुर से शुरू हुई विरोध-प्रदर्शन की यह आग इस बार थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा के बाद दलित कार्यकर्ता पिछले एक महीने से दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। रविवार को जंतर-मंतर में होने वाले प्रर्दशन को हाल ही में चर्चा में आए और यूपी में दलित नेतृत्व का नया चेहरा बने भीम आर्मी लीडर चंद्रशेखर भी संबोधित करेंगे। बता दें कि 2015 में गुजरात के ऊना में दलित युवकों की पिटाई के बाद भी 'दलित आंदोलन' ने रफ्तार पकड़ी थी लेकिन वह कुछ ही दिनों में ही ठंडा पड़ गया था।













No comments:

Post a Comment