80-90 के दशक की खबसूरत अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि आज की युवा पीढ़ी को याद भी नहीं होगी। कभी उनकी गिनती श्रीदेवी, जयाप्रदा जैसी नायिकाओं की श्रेणी में हुआ करती थी। हीरो उनके कैरियर की सबसे कामयाब फिल्म थी। घायल व दामिनी को लेकर भी वे प्रशंसा बटोर चुकी हैं। बाद में शादी करके वे अमेरिका चली गई थी। अब वे सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के सामने अवतरित हुई हैं। देखिये कुछ तस्वीरें जिसमें आपको अनुमान होगा कि वे कितनी सुंदर हुआ करती थीः-
No comments:
Post a Comment