विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' से सुर्खियों में आई शमा सिकंदर (36) के बार में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत बहुत कम उम्र में 'प्रेम अगन' फिल्म से की थी। यह फरदीन खान की पहला फिल्म थी। इसमें उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद शमा ने 1999 में आमिर खान की 'मन' में भी छोटा सा रोल किया था। इसके बाद कई टीवी शो, डांस शो व रियलिटी शोज करने के बाद शमा ने लंबा सफर तय किया है। उनकी खूबसूरती की तुलना परवीन बॉबी व सोनाली बेंद्रे के साथ की जाती रही है। अब लगता है कि उनका कैरियर परवाज पर है। वे प्रोड्यूसर भी बन गई हैं और वेब सीरीज 'अब दिल की सुन' को बहुत ही तारीफ मिली हैं। इसे आन लाइन लाखों लोग देख चुके हैं।
देखिये हसीन शमा की 15 सबसे बेहतरीन तस्वीरेंः-
देखिये हसीन शमा की 15 सबसे बेहतरीन तस्वीरेंः-
No comments:
Post a Comment