मुजफ्फरनगरः जैन मुनि नयन सागर महाराज के एक युवती (26) के साथ तथाकथित संबंधों की कहानी बयां करते वीडियो अब इतने वायरल हो चुके हैं और इसमें इतने पेंच आ चुके हैं कि क्या सच है क्या गलत यह पता नहीं चल पा रहा है। वहलना जैसे अतिशय क्षेत्र को जैन समाज की अंदरुनी राजनीति के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन यह गुटबाजी इस कदर आगे बढ़ जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। नयन सागर महाराज के समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि यह कुछ लोगों की साजिश है। जबकि वी़डियो यह बताता है कि जैन मुनि की गतिविधियां भी संदिग्ध तो थी ही। जैन मुनि का कहना है कि उनसे पैसा ऐंठने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैन मुनि की हरकत तो संदिग्ध है ही।
देखिए और खुद ही अंदाजा लगाइये-
1. पहला वीडियो 23 जून 2018 की शाम 7.26 मिनट का है। इसमें पहले जैन मुनि को वहलना स्थित अपने कमरे के बरामदे में बैठे दिखाया गया है। वे गर्मी से पसीने पोंछ रहे हैं। तभी यह युवती (खतौली निवासी) आती है और अपने कमरे में चली जाती है। फिर दरवाजे से उसका हाथ बाहर आता है और वह जैन मुनि को अंदर आने का इशारा करती है। जैन मुनि इधर-उधर देखते हैं और उसके कमरे में चले जाते हैं। देखिए यह वीडियो-
2. दूसरी वीडियो उसी रात यानी 24 जून 2018 की सुबह 1.12 बजे का है। इसमें कैमरे का एंगल दूसरा है। यह साफ नहीं है कि कमरा वही है जिसमें वे शाम को घुसे थे या दूसरा है? इसमें जैन मुनि 1.13 बजे चुपके से बाहर निकलते हैं और दबे पांव चले जाते हैं। फिर वह युवती (जो अब नाइटी पहने हुए है) बाहर आती है और अंदर चली जाती है। देखिए वीडियो-
इन दो वीडियो से तहलका मचा है। जैन मुनि का कहना है कि उनसे पैसा मांगा गया इस वीडियो को दबाने के लिए। जब वे नहीं माने तो मलेशिया से किसी नंबर से इसे व्हाट्स एप्प पर जारी कर दिया गया। एक मोड़ यह भी आया कि युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट कर दी कि जैन मुनि ने उसकी बेटी का अपहरण किया है लेकिन यह बात गलत साबित हुई और युवती ने पुलिस के सामने बयान दे दिया कि यह सब गलत है और जैन मुनि एकदम पाक साफ हैं। युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस पर यकीन नहीं है और युवती दबाव में है। युवती ने अपना बयान देते हुए भी एक वीडियो जारी किया लेकिन उस पर भी कोई यकीन नहीं कर रहा है। बहरहाल यह मामला गरमा रहा है। सही क्या है कोई नहीं जानता।
देखिए और खुद ही अंदाजा लगाइये-
2. दूसरी वीडियो उसी रात यानी 24 जून 2018 की सुबह 1.12 बजे का है। इसमें कैमरे का एंगल दूसरा है। यह साफ नहीं है कि कमरा वही है जिसमें वे शाम को घुसे थे या दूसरा है? इसमें जैन मुनि 1.13 बजे चुपके से बाहर निकलते हैं और दबे पांव चले जाते हैं। फिर वह युवती (जो अब नाइटी पहने हुए है) बाहर आती है और अंदर चली जाती है। देखिए वीडियो-
इन दो वीडियो से तहलका मचा है। जैन मुनि का कहना है कि उनसे पैसा मांगा गया इस वीडियो को दबाने के लिए। जब वे नहीं माने तो मलेशिया से किसी नंबर से इसे व्हाट्स एप्प पर जारी कर दिया गया। एक मोड़ यह भी आया कि युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट कर दी कि जैन मुनि ने उसकी बेटी का अपहरण किया है लेकिन यह बात गलत साबित हुई और युवती ने पुलिस के सामने बयान दे दिया कि यह सब गलत है और जैन मुनि एकदम पाक साफ हैं। युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस पर यकीन नहीं है और युवती दबाव में है। युवती ने अपना बयान देते हुए भी एक वीडियो जारी किया लेकिन उस पर भी कोई यकीन नहीं कर रहा है। बहरहाल यह मामला गरमा रहा है। सही क्या है कोई नहीं जानता।
No comments:
Post a Comment