पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो में सानिया मिर्जा आई थी तो उन्होंने कहा था कि अगर उनकी लाइफ पर कोई फिल्म बनी तो वे चाहेंगी कि परिणीति चोपड़ा उनका किरदार प्ले करें। बस तभी से दोनों की दोस्ती हो गई है। परी और सानिया साथ-साथ घूम रही हैं गोवा में जहां कुछ उनके दोस्त भी हैं। परिणीति के पास इस समय कोई फिल्म नहीं है लेकिन जिस तरह से वे स्लिम हो गई हैं उससे लगता है कि कहीं सानिया की फिल्म के लिए तो तैयार नहीं हो रही। देखिये गोवा में दोनों की दोस्ती व मस्ती के ये फोटो -
No comments:
Post a Comment