सोनम कपूर इन दिनों ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन को पूरा फोकस कर रही है। इसमें उनकी मां सुनीता भी पूरा सहयोग कर रही हैं। पिछले दिनों करवाचौथ पर उन्होंने घर पर पूजा कराई तो तमाम हिरोईनों ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ के गीत पर डांस किया था और इससे फिल्म को पब्लिसिटी मिली थी। सोनम की बहन रिया कपूर जो डिजाइनर भी हैं, भी पूरा सहयोग कर रही हैं। सोनम जहां भी प्रमोशन के लिए जाती हैं और जो भी पहनती हैं उसकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करना रिया नहीं भूलती। उन्हें अपनी बहन की स्टालिंग बहुत पसंद है। यकीन न हो तो देखिये उनकी शेयर की ये तस्वीरेः-
No comments:
Post a Comment