नई दिल्लीः पूर्व विधायक व सपा नेता शाहनवाज राणा की हालत अभी स्थिर बनी हुई हैं। वे दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हैं। उन्हें सहारनपुर में चुनाव प्रचार के समय रविवार को अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। वे सपा की ओर से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर विधान परिषद सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए थे। उसी के सिलसिले में वे प्रचार के लिए सहारनपुर गए थे। इससे पहले सपा ने मुकेश चौधरी को टिकट दिया था और बाद में उनका टिकट काटकर शाहनवाज को प्रत्याशी बना दिया था। अब बताया जाता है कि सपा ने राणा के स्वास्थ्य को देखते हुए यहां से गौरव जैन को टिकट दे दिया है। शाहनवाज राणा पहले बिजनौर से बसपा (2007) के विधायक रह चुके हैं। 2012 में वे रालोद के टिकट पर लड़े थे लेकिन हार गए थे। उनके स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment