मुंबई: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भेंट स्वरूप दिया और कहा कि वह बॉलीवुड के महानायक की फिल्मों और उनके स्टाइल को पसंद करते हैं। गेल ने ट्विटर पर 'पीकू’ स्टार की प्रशंसा की। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में मशहूर गेल ने अपने ट्वीट में लिखा, दिग्गज अमिताभ बच्चन को अपना बल्ला भेंट करके खुश हूं, उनकी फिल्मों और उनके स्टाइल को पसंद करता हूं। गेल ने इसके साथ ही हाथ में बल्ला थामे बच्चन की तस्वीर भी साझा की। बच्चन ने कहा कि गेल से भेंट प्राप्त करके वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 73 वर्षीय बच्चन ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि वह (गेल) उनको जानते होंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी कैरीबियाई बल्लेबाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
No comments:
Post a Comment