Tuesday, 29 March 2016

संजीव बालियान बयान को लेकर विवाद में फंसे, किसान दावा- मंत्री ने कह दिया आत्महत्या करने के लिए

मंत्री ने कहा- किसान ने अपनी ओर से गलत बात फैलाईनई दिल्ली/मुजफ्फरनगरः एक और केंद्रीय मंत्री पर विवादास्पद बात कहने का आरोप लगा है। आरोप है कि मोदी के मंत्री ने एक किसान को कह दिया- 'जा कर ले आत्महत्या'। हालांकि मंत्री का साफ कहना है कि उन्होंने किसी किसान को ऐसा कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें किसान की समस्या का पता चला तो उन्होंने किसान की हर संभव सहायता का प्रयास किया।

मामला यह है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व मुजफ्फरनगर (यूपी) के सांसद संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर टोंक पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान एक किसान अपनी परेशानी को लेकर मंच पर पहुंचा। गिरिराज जाट नाम के किसान ने बालियान से कहा, बिजली का तार टूटने की वजह से 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है। किसान ने आगे कहा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुए नुकसान से परेशान किसान ने बालियान के सामने कहा कि अगर मेरी मदद नहीं की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बालियान ने उसे कह दिया कि 'जा कर ले आत्महत्या'। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज के अनुसार इसके बाद किसान को वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने पंडाल से बाहर कर दिया। इस बारे में जब संजीव बालियान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये सच्चाई नहीं है। दरअसल वो किसान मेरे पास बिजली के तार की समस्या को लेकर आया था। वहां पर मौजूद एक विधायक ने उससे बात की थी। विधायक ने ही मुझे बताया कि वो किसान दूसरी विधानसभा का रहने वाला है उसके बाद भी उसकी मदद के लिए विभाग में फोन किया गया है। बालियान ने बताया कि किसान के घर का आपसी विवाद है। उनके घर का एक पक्ष चाहता है कि बिजली का तार खींचा जाए, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। आत्महत्या वाली बात उसने मंच पर नहीं कही थी। ये उसने मीडिया के सामने कहा था। मुझे बाद में पता चला कि उसने मीडिया में इस तरह का बयान दिया है।

No comments:

Post a Comment