टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार बहुत ही टैलेंटिड हैं। कुछ फिल्मों में हिरोइन के रूप में आ चुकी दिव्या ने 'यारियां' व 'सनम रे' जैसी हिट फिल्मों को निर्देशित भी किया है। 'सनम रे' में एक आइटम नंबर में भी वे नजर आई। वैसे वे इतनी खूबसूरत हैं कि अक्सर लोग उनसे कहते हैं कि उन्हें हिरोइन के रूप में करियर फिर से शुरू करना चाहिए। एक बेटे की मां होने के बाद भी वे एक युवती की तरह लगती हैं। यकीन नहीं है तो देखिये उनकी ये निजी फोटो जो उन्होंने खुद ही शेयर की हैं। लगता है कि उन्हें अपनी सुंदर टांगों से बहुत प्यार है। तभी तो हर फोटो में उन्हीं पर फोकस नजर आता हैः-
No comments:
Post a Comment