बिहार में शहीद हुआ जिले का कमांडो हरिवंद्र पंवार
मुजफ्फरनगरः बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के कमांडो हरविंद्र पंवार (24) का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव जड़वड़ कटिया में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संजीव बालियान संसद का मानसून सत्र छोड़कर विशेष रूप से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे थे। हरविंद्र पंवार का गांव जानसठ तहसील के ककरौली थाना क्षेत्र में पड़ता है। अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। हरविंद्र का बड़ा भाई किसान है जबकि एक भाई हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। हरिवंद्र ने मीरापुर के बसंत इंटर काले से 12वीं पास की थी और 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। बाद में उसने लातूर मे कमांडो ट्रेनिंग ली थी। जिस समय पंवार का दाह संस्कार किया गया उस समय सभी की आंखें नम हो उठी। संजीव बालियान ने परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मुजफ्फरनगरः बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के कमांडो हरविंद्र पंवार (24) का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव जड़वड़ कटिया में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संजीव बालियान संसद का मानसून सत्र छोड़कर विशेष रूप से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे थे। हरविंद्र पंवार का गांव जानसठ तहसील के ककरौली थाना क्षेत्र में पड़ता है। अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। हरविंद्र का बड़ा भाई किसान है जबकि एक भाई हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। हरिवंद्र ने मीरापुर के बसंत इंटर काले से 12वीं पास की थी और 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। बाद में उसने लातूर मे कमांडो ट्रेनिंग ली थी। जिस समय पंवार का दाह संस्कार किया गया उस समय सभी की आंखें नम हो उठी। संजीव बालियान ने परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
No comments:
Post a Comment