अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सातवीं बार विंबडलडन महिला सिंगल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया है। मौजूदा चैंपियन सेरेना ने लंदन में शनिवार को खेले गए फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी की एंजलिक कर्बर को सीधे सेटों में 7-5,6-3 से मात दी। ये सेरेना के करियर का सिंगल्स मुक़ाबलों में 22 वां ग्रैंड स्लैम है। इसके साथ ही उन्होंने स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एंजलिक ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में सेरेना को मात दी थी लेकिन विंबलडन फाइनल में सेरेना का ही दबदबा रहा।
No comments:
Post a Comment