नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पहला चरण अगले महीने पूरा हो जाएगा। यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा जो 14 लेन का होगा और इसके साथ ढाई मीटर चौड़ा साइकिल पथ भी होगा।
गडकरी ने कहा कि इसे रिकॉर्ड 14 महीनों में पूरा किया जाएगा जबकि इसकी निर्धारित अवधि 30 महीने थी। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण होने से दिल्ली-मेरठ के बीच लगने वाला तीन-चार घंटे का वक्त सिर्फ 45 मिनट पर आ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था। इस पर 7566 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। गडकरी ने कहा कि पहले चरण में निजामुद्दीन पुल से उत्तर प्रदेश की सीमा तक का 75त्न काम पूरा हो चुका है। इस राजमार्ग में बीच में छह लेन का एक्सप्रेस वे और दोनों तरफ चार-चार लेन का राजमार्ग होगा। यह अन्य राज्यों से आने वाले यातायात को स्थानांतरित करके दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद करेगा।
No comments:
Post a Comment