श्रीदेवी की बड़ी बेटी जहानवी कपूर की लांच का प्लेटफार्म तय हो गया है। करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म धड़क में जहानवी नजर आएंगी और उनके हीरो होंगे शाहिद कपूर के भाई (पंकज कपूर व सुप्रिया पाठक के पुत्र) इशान खट्टर। फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज होगी। शशांक खेतान इसे निर्देशित करेंगे। सोशल मीडिया पर इसका पहला लुक जारी कर दिया गया है। जहानवी लंबे समय से तैयारी कर रही थी और कई बड़े बैनर उन्हें लांच करने को बेताब थे।
No comments:
Post a Comment