मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का सालाना कैलेंडर शूट हर साल खबरों में रहता है। सभी सितारे इसके पन्नों पर स्थान पाना चाहते हैं। इस साल भी 24 स्टार इसके लिए शूट कर चुके हैं। बुधवार को इसकी लांचिंग धूमधाम से मुंबई में हुई। इसमें तमाम सितारे उन्हें विश करने पहुंचे। रेखा खास मेहमान रही। इस बार कैलेंडर की हाईलाइट हैं धोनी की हिरोईन दिशा पटानी। उन्होंने इसमें टापलैस न्यूड फोटो खिंचवाया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आप भी देखिये कुछ खास शूट व लांचिंग के क्षणों की झलकियांः-
दिशा का शूट छाया हुआ है कैलेंडर में |
No comments:
Post a Comment