विधानसभा सीट के भाजपा विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्जमुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के सर्किल अधिकारी तेजबीर सिंह ने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ कल एक मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल पार्टी द्वारा उनके पुन: नामांकन के बाद उनके समर्थक बिना अनुमति के शिव चौक पर इकट्ठा हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौक पर जुटने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके कारण इलाके में अवरोध पैदा हो गया। इस बीच, स्थानीय सपा नेता गौरव जैन पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ, चुनाव आयोग द्वारा सपा के अखिलेश यादव को पार्टी का चिह्न 'साइकिलÓ आवंटित करने के बाद भीड़ इकट्ठा होने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।
No comments:
Post a Comment