90 के दशक में तहलका मचाने वाली पूजा बेदी इन दिनों कालम लिखती हैं। कभी उनकी मां प्रोतिमा बेदी ने मुंबई के बीच पर नग्न अवस्था में दौड़कर तहलका मचाया था। बाद में पूजा ने ‘लुटेरे’ फिल्म में अपने बिकिनी अंदाज से सबको चौंकाया था। पूजा दो बच्चों की मां हैं लेकिन आज भी बेहद आकर्षक जीवन शैली से खुद को मेंटन रखती हैं। अब उनकी टीन एज बेटी आलिया बेदी भी उनके पदचिह्नों पर चल रही है। आलिया के ये इंस्टाग्राम पोस्ट संकेत देते हैं कि उनमें आने वाले समय में आलिया भट्ट की तरह तहलका मचाने वाले तमाम गुण मौजूद हैं। आलिया बेदी की खास बात ये है कि वे ब्लाग भी लिखती हैं। यानी मां के तमाम गुण उनमें हैं:-
No comments:
Post a Comment