ट्विंकल को बधाई देने वाले ट्वीट पर विवाद के बाद ऋषि कपूर ने किया खुलासा
मुंबई: 70 के दशक के चाकलेटी हीरो ऋषि कपूर ने साफ कर दिया है कि जिस समय वे ‘बॉबी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस समय डिंपल कपाड़िया गर्भवती हो चुकी थी। ऋषि ने बुधवार शाम को किए गए ट्वीट में बताया- काकाजी और डिंपल ने मार्च 1973 में शादी की थी और ‘बॉबी’ 28 सितंबर 1973 को रिलीज हुई थी। जिस समय वे डिंपल के साथ ‘अक्सर कोई लड़का’ गाने की शूटिंग कर रहे थे उस समय डिंपल तीन महीने की गर्भवती थी। डिंपल ने 29 दिसंबर 1973 को ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था।
दरअसल ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए चिंटू ने ट्वीट किया था-
उनका ट्विंकल खन्ना को जन्म दिन की बधाई देने का तरीका बेहूदा माना जा रहा था और सोशल नेटवर्किंग साइट्स में उन्हें भला बुरा कहा जा रहा था। इसका जवाब बुधवार को चिंटू ने देते हुए सब कुछ साफ कर दिया और कहा कि जिन लोगों को दिक्कत हुई है होती रहे। वे अपनी जगह सही हैं। कुछ लोगों ने ऋषि के बधाई देने के अंदाज को सराहा भी है।
मुंबई: 70 के दशक के चाकलेटी हीरो ऋषि कपूर ने साफ कर दिया है कि जिस समय वे ‘बॉबी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस समय डिंपल कपाड़िया गर्भवती हो चुकी थी। ऋषि ने बुधवार शाम को किए गए ट्वीट में बताया- काकाजी और डिंपल ने मार्च 1973 में शादी की थी और ‘बॉबी’ 28 सितंबर 1973 को रिलीज हुई थी। जिस समय वे डिंपल के साथ ‘अक्सर कोई लड़का’ गाने की शूटिंग कर रहे थे उस समय डिंपल तीन महीने की गर्भवती थी। डिंपल ने 29 दिसंबर 1973 को ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था।
दरअसल ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए चिंटू ने ट्वीट किया था-
Happy Birthday dear one! You were in your mums tummy when I was serenading her in Bobby"Aksar koi Ladka" In 1973 lol
(जन्मदिन मुबारक डियर वन! जब बॉबी 1973 में 'अक्सर कोई लड़का' के जरिए मैं तुम्हारी मम्मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था, उस समय तुम उनके पेट में थीं...हा)
उनका ट्विंकल खन्ना को जन्म दिन की बधाई देने का तरीका बेहूदा माना जा रहा था और सोशल नेटवर्किंग साइट्स में उन्हें भला बुरा कहा जा रहा था। इसका जवाब बुधवार को चिंटू ने देते हुए सब कुछ साफ कर दिया और कहा कि जिन लोगों को दिक्कत हुई है होती रहे। वे अपनी जगह सही हैं। कुछ लोगों ने ऋषि के बधाई देने के अंदाज को सराहा भी है।
No comments:
Post a Comment