|
दीपिका ने पहली फोटो शेयर की थी जबकि डीजल ने दूसरी। |
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म 'जेंडर केज रिटर्न्स’ में अपने साथ काम कर रही दीपिका पादुकोण के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की है। ये एक्सएक्सएक्स सीरीज की नयी फिल्म है इससे पहले 29 साल की अभिनेत्री ने डीजल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह अभिनेता को गले लगाते हुए रहस्यमयी तरीके से कैमरे की तरफ देख रही हैं। इसके बाद दीपिका के हॉलीवुड में संभावित पर्दापण की अटकलें शुरू हो गयी थीं। हालांकि 48 साल के डीजल ने बिना किसी शीर्षक वाली अपनी तस्वीर डालकर लोगों को अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया, दीपिका के साथ 'पीकू’ में काम करने वाले अभिनेता इरफान खान ने अभिनेत्री को बधाई देकर खबर की पुष्टि कर दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, विन डीजल के साथ हॉलीवुड में शानदार पर्दापण करने के लिए मेरी प्रिय 'पीकू’ दीपिका पादुकोण को बहुत बहुत बधाई।
No comments:
Post a Comment