फतुल्लाह (बांग्लादेश):
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक और मुरली विजय के साथ उनकी पहले विकेट की 239 रन की
अटूट साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से
प्रभावित पहले दिन बिना विकेट खोए 239 रन बनाए। सिडनी टेस्ट में शतक जडऩे वाले लोकेश राहुल के
बीमार होने से मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए धवन ने शुरूआत से ही दबदबा बनाते
हुए 158 गेंद में 21 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन की पारी खेली।
सेंचुरी पूरी करने के बाद शिखर धवन। |
दोनों बल्लेबाजों
ने शुरू से ही सकारात्मक गेंदबाजी की और मेजबान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी
से रन जुटाए। धीमी और सपाट पिच पर बांग्लादेश की स्पिनरों की चौकड़ी को परेशानी का
सामना करना पड़ा। साकिब अल हसन (नौ ओवर में बिना विकेट के 34 रन), तैजुल
इस्लाम (12 ओवर में बिना विकेट के 55 रन), शुवागता होम (13 ओवर में बिना विकेट के 47 रन) और जुबेर हुसैन (सात ओवर
में बिना विकेट के 41 रन) भारतीय गेंदबाजों को स्व'छंद होकर
बल्लेबाजी करने से रोकने में नाकाम रहे।
मुरली ने अर्धशतक पूरा किया। |
धवन को हालांकि
पारी के 24वें ओवर में बारिश के व्यवधान से पहले जीवनदान मिला जब बायें
हाथ के स्पिनर तैजुल की गेंद पर शुवागता ने शार्ट मिड विकेट पर उनका आसान कैच टपका
दिया। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन इस समय 73 रन बनकार खेल रहे थे। बारिश के कारण लगभग चार घंटे तक
खेल रूका रहा। खेल दोबारा शुरू होने पर एक बार फिर दोनों बल्लेबाज लय में दिखे।
विजय ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शाहिद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया।
धवन ने तैजुल पर
चौके के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया। इसके बाद धवन कुछ धीमे पड़ गए लेकिन
जुबेर पर चौके साथ उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। दूसरी तरफ विजय ने धीमी शुरूआत की। धवन ने
शुवागता पर चौके के साथ जब सिर्फ 47 गेंद में अर्धशतक पूरा किया तब वह सिर्फ 11 रन बनाकर
खेल रहे थे। वह हालांकि दिन का खेल आगे बढऩे के साथ लय में आ गए और उन्होंने कुछ
आकर्षक शाट लगाए।
शिखर धवन शाट खेलते हुए। |
मेजबान टीम
का चार विशेषज्ञ स्पिनरों और एकमात्र तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला गलत साबित
हुआ और धवन को रन बटोरने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने शाहिद की शार्ट
गेंदों को आसानी से पुल किया जब स्पिनरों पर भी आसानी से रन बटोरे। धवन ने पारी के
चौथे ओवर में सौम्य सरकार की गेंद को कवर ड्राइव से चार रन के लिए भेजकर पारी का
पहला चौका जड़ा। उन्होंने इसके बाद शाहिद की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।
दिल्ली के बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने शुवागता का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ
किया।
विजय ने हालांकि स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और एक
छोर संभाले रखा। धवन ने जब शुवागता की गेंद पर लेट कट से चौका जड़कर अर्धशतक पूरा
किया तो कप्तान कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भी तालियां बजाकर उनके
प्रदर्शन की सराहना की। बांग्लादेश के मुख्य स्पिनर साकिब पहले स्पैल के दौरान
प्रभावी नहीं दिखे और उन्होंने कई ढीली गेंद फेंकी। उनकी फुलटास को विजय ने चार रन
के लिए भी भेजा। अपने सबसे
तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को बाहर बैठाने का फैसला बांग्लादेश पर भारी पड़ा क्योंकि
अंतिम एकादश में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज शाहिद (बिना विकेट के 52 रन) के
पास भारतीय सलामी जोड़ी को परेशान करने के लिए विविधता और गति नहीं थी।
टीम :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण एरन।बांग्लादेश : मुशफिकुर रहीम (कप्तान/विकेटकीपर), तमीम इकबाल, अबुल हसन, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सुवागत होम, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम।
No comments:
Post a Comment