प्रतीक्षासूची में रहे पांच को नई नियुक्तियां
जगमोहन यादव पुलिस के नये महानिदेशक बनाये गये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जबकि प्रतीक्षासूची में रहे पांच आईएएस अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान कीं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति की प्रतीक्षा प्रतीक्षासूची में रहे प्रमोद चन्द्र गुप्ता और भावना श्रीवास्तव क्रमश: सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव, जबकि पुलकित खरे को शाहजहांपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। मथुरा के विकास अधिकारी आन्द्रा वामसी तथा प्रतापगढ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कमार वर्मा की नियुक्तियों में अदला-बदली कर दी गयी है।
दूसरी ओर, सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी जगमोहन यादव को आज नये पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया है। वह ए. के. जैन की जगह लेंगे। जैन तीन महीने के सेवा विस्तार के बाद आज सेवा निवृत्त हो गए। यादव वर्तमान में सीबीसीआईडी (क्राइम ब्रांच, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के पुलिस महानिदेशक हैं।
पूर्व में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर रह चुके यादव ने आज शाम निवर्तमान पुलिस महानिदेशक जैन से पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। यादव ने पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रदेश सरकार ने मुझे इस चुनौतीपूर्ण पद के लिए मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
No comments:
Post a Comment