मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन (बिग बास में जा चुकी) ने आठ साल पहले सुरक्षित रखे गए अंडाणु से गत नौ जनवरी को यहां के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। उपनगरीय सांताकू्रज में स्थित सूर्या हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र अवस्थी ने कहा कि मां बेटी दोनो स्वस्थ हैं और डायना के पति कोलिन डिक उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देश में नवजात शिशु का औसत वजन और लंबाई क्रमश: 2.6 किलोग्राम और 48 सेंटीमीटर होते हैं लेकिन 42 साल की डायना की बेटी आर्या हेडन का जन्म के समय वजन 3.7 किलोग्राम और लंबाई 55 सेंटीमीटर थी। डॉक्टरों ने कहा कि सुरक्षित रखे अंडाणु से आर्या के जन्म के तरीके से 35-45 उम्र वर्ग में मां बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए नयी राह खुल सकती है।
आठ साल पहले अपने क्लीनिक में डायना का अंडाणु सुरक्षित रखने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ नंदिता पलशेतकर ने दावा किया कि इस तरीके से पहली बार 42 साल की उम्र में किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। इस तरीके से आमतौर पर 35 साल तक बच्चे को जन्म देने की सिफारिश की जाती है। उन्होंने कहा, 30 या उसके आसपास की उम्र में मां ना बनने की इच्छुक कामकाजी और पेशेवर महिलाएं बहुत कम इस प्रक्रिया को अपनाती हैं। लेकिन 42 साल की उम्र में बच्चे को जन्म देना अद्भुत है और हम बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment