Saturday, 16 January 2016

अब बिग बी की नातिन नव्या ने पोस्ट की Hot Pix

मुंबईः लगता है बालीवुड की बेटियों ने तहलका मचाने की ठान ली है। सोशल मीडिया पर पूजा बेदी की बेटी आलिया व श्रीदेवी की बेटी खुशी ने अपनी फोटो पोस्ट की तो उन पर लोगों ने कुछ कमेंट किए। उनकी पोर्न स्टार से तुलना तक कर डाली। इस पर दोनों ने करारा जवाब दिया और अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। अब इसी क्रम में बारी है मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की। नव्या ने सोशल मीडिया पर अपने विदेश की एक लोकेशन से बीच में बिकिनी में घूमते हुए फोटो शेयर की हैं। देखना है इन्हें लेकर क्या तहलका मचता है। वैसे नव्या पिछले दिनों पेरिस में एक बड़े शो में रैंप पर उतर चुकी हैं और माना जा रहा है कि वे अपनी मामी ऐश्वर्या राय से भी टिप्स लेती रहती हैं।



No comments:

Post a Comment