Wednesday, 27 January 2016

तेंदुलकर बने प्लेजर क्रुज के ब्रांड एंबेसडर

मुंबई: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हाल ही शुरू किये गये प्लेजर क्रुज (मनोरंजन के लिये चलने वाला पानी का जहाज) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । तेंदुलकर के अलावा आस्टे्रलिया के शेन वार्न और ब्रेट ली को भी यह सम्मान दिया गया है। सचिन तेंदुलकर लक्जरी मोनार्च कु्रज के टिकट ब्रिकी के लांच के समय यहां मौजूद थे । आरामदायक और मनोरंजन के अलावा इस कु्रज की यात्रा करने पर चोटी के पूर्व क्रिकेटर और बड़ी कारोबारी हस्तियों से मुलाकात का मौका भी मिल सकता है। मार्च में शुरू होने जा रहे इस जहाज से भारत के अलावा श्रीलंका, मलेशिया, थाइलैंड और सिंगापुर यात्रा के लिये जाया जा सकता है ।



No comments:

Post a Comment