तेंदुलकर 'द स्पोर्ट हीरोज’ एलबम के विमोचन के मौके पर तेंदुलकर यह विचार व्यक्त कर रहे थे। इस एलबम का लक्ष्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। इस महान बल्लेबाज ने कहा, 'जब आप 'जन गन मन’ गा रहे हो तो आपका सिर हमेशा ऊंचा होता है लेकिन आज आप मैदान के बीच में खड़े होकर ऐसा करते हो तो आपका सीना चौड़ा हो जाता है।
उन्होंने कहा, मेरे इससे जुड़े कुछ अनुभव हैं। एक पाकिस्तान के खिलाफ हैं दूसरा जब हम विश्व कप 2011 फाइनल खेल रहे थे, मैं उस अनुभव को कभी नहीं भुला सकता। पूरा स्टेडियम जन गन मन गा रहा था और यह अब भी मेरे कानों में गूंजता है। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अहसास था। तेंदुलकर ने कहा, हम इतनी सारी निजी उपलब्धियां हासिल करते हैं। टीम की उपलब्धियां हासिल करती है लेकिन जब हमारे राष्ट्रगान की बात आती है तो सभी चीजें पीछे चली जाती हैं। तेंदुलकर 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था।
'द स्पोर्ट हीरोज’ वीडियो का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। इसमें आठ जानी मानी खेल हस्तियों ने राष्ट्रगान गाया है जिसमें तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, महान हाकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, फुटबाल स्टार बाईचुंग भूटिया, ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं। इसका लांच इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने किया जिसके संस्थापक पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी हैं। इस मौके पर पिल्लै और बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी मौजूद थे।
'द स्पोर्ट हीरोज’ वीडियो का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। इसमें आठ जानी मानी खेल हस्तियों ने राष्ट्रगान गाया है जिसमें तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, महान हाकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, फुटबाल स्टार बाईचुंग भूटिया, ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं। इसका लांच इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने किया जिसके संस्थापक पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी हैं। इस मौके पर पिल्लै और बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment