मुंबईः कंगना रनौत जैसे किरदार करती हैं वैसा ही उनका व्यवहार भी है। उनके पूर्व प्रेमी रहे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने मुंबई के अखबार डीएनए को दिए एक लंबे इंटरव्यू में कंगना के अजीब व्यवहार की धज्जियां उड़ा दी हैं। अध्ययन ने कहा कि वह न केवल मां-बहन की गालियां देती हैं बल्कि काला जादू जैसी तांत्रिक क्रियाएं भी करती है। अध्ययन ने कहा है कि उसने कई बार मुझे थप्पड़ मारे और मेरे पिता को अपमानित भी किया। इसके बाद भी मैं उसे सहता रहा क्यूंकि मैं उससे प्यार करता था।
अध्ययन सुमन उनके साथ 'राज 2' में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि कंगना के साथ उनके रिश्ते का दौर खासा भयावह रहा है और वह रितिक का दर्द बखूबी समझ सकते हैं। अध्ययन ने इंटरव्यू में बताया कि कंगना का असली चेहरा सबके सामने आना चाहिए। अध्ययन ने रितिक-कंगना विवाद में रितिक का पक्ष लेते हुए अखबार को कहा है कि उनका दर्द वह अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि वह भी इससे गुजर चुके हैं। अध्ययन ने स्पष्ट कहा कि कंगना के बारे में यह उनका आखरी इंटरव्यू है। इसमें उन्होंने बताया, मैं चाहता हूं कि लोगों को सच्चाई का पता चलना चाहिए। मैं कंगना के कैरियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता लेकिन वह किसी और को अपना निशाना बनाकर मासूम कैसे बन सकती हैं। कंगना पहले भी कई लोगों के बारे में गलत बातें फैलाकर, उनके करियर को चोट पहुंचाने की कोशिश कर चुकी हैं।
अध्ययन ने कंगना के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह काला जादू करती थी। उन्होंने बताया, 'जब मैं कंगना के साथ था तो वह मुझे एक पल्लवी नाम की ज्योतिषी के पास ले गईं। उसने बताया कि मेरा समय सही नहीं चल रहा है और इसे सुधारने के लिए मुझे पूजा करनी होगी। इसके लिए कंगना ने मुझे रात को 12 बजे अपने घर बुलाया। कंगना के अपार्टमेंट में एक गेस्ट रूम है। उस गेस्ट रूम को उन्होंने पूरी तरह काले कपड़े से ढक रखा था और वहां भगवान की बहुत सी मूर्तियां भी थी। तभी कंगना ने मुझे उस कमरे बंद कर दिया और कुछ मंत्रों को पढ़ने के लिए कहा। मैं बहुत डर गया था और मैंने बिना मंत्र पढ़े ही बोल दिया कि मैंने मंत्र पढ़ लिए। इसके कुछ दिन बात ज्योतिषी पल्लवी से मुझे रात को 12 बजे शमशान घाट में जाकर कुछ चीजों को फेंकने के लिए बोला। मैं यह सुनकर सन्न रह गया और मैंने ऐसा नहीं किया।
अध्ययन ने आगे कहा कि वह मैट्रो सिटी में पले-बढ़े थे और इन सब चीजों के बारे में नहीं जानते थे. वह इन सब से डर गए थे और इस सिलसिले में एक टैरो कार्ड रीडर से मिले। अध्ययन ने कहा, 'इस टैरो कार्ड रीडर ने कहा कि मेरे साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है क्योंकि मुझ पर कोई पहाड़ी जादू किया गया है। तभी मुझे ख्याल आया कि मेरे जानने वालों में से सिर्फ कंगना ही है जो हिमाचल से है। मैंने इस बारे में अपनी मां को बताया जब उन्होंने हमारे परिवार के पंडित से इस बारे में बात की। अध्ययन का कहना है कि इस पंडित ने मेरे सामने हैरान कर देने वाली बात रखी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या कंगना तुम्हें अपने हाथ का बना खाना खिलाती हैं? मेरे इस बात को स्वीकारने पर उन्होंने कहा कि वह खाने में तुम्हें अपना अशुद्ध खून मिलाकर देती है। हालांकि तब मैंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया लेकिन कुछ ही दिनों बाद हमारे रिश्ते में बहुत अनबन और मारपीट होने लगी। अध्ययन का कहना है कि तब वह पूरा दिन रोते रहते और पूरा दिन शराब के नशे में डूबे रहते थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वह तब मर भी सकते थे।
रितिक रोशन के साथ कंगना की करीबियों के बारे में अध्ययन ने बताया, फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान कंगना का रितिक के साथ मेल-जोल बढ़ा। उन्होंने कंगना और मुझे अपनी पार्टी में भी बुलाया लेकिन उस पार्टी में मैं कंगना का व्यवहार देखकर हैरान था। उन्होंने मुझे बताया कि कोई उनको छेड़ रहा है। मैंने उनसे पार्टी छोड़कर चलने को कहा तो वह मुझे इंतजार करने को कहकर कहीं चली गई। मैं वहां बहुत देर तक बैठा रहा और उसके बाद वह अचानक आई और फिर पार्टी से तुरंत चलने को कहा।
लेकिन ऐसा नहीं था कि वे दोनों आराम से पार्टी से निकल गए। अध्ययन ने बताया कि सीढ़ियों से नीचे उतरते ही कंगना ने उनको जोर से एक तमाचा जड़ा और यह इतना जोरदार था कि वह उनके आंसू निकल आए। अध्ययन के अनुसार, जैसे ही हम गाड़ी में बैठे कंगना ने मुझे दोबारा पीटना शुरू कर दिया। मैंने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और कार से बाहर निकल आया। उस वक्त मैं बीच सड़क पर खड़ा रो रहा था। जिंदगी की वो रात मैं कभी नहीं भूल सकता। ऐसी और घटनाएं हैं जब कंगना ने व्यवहार से मैं बेहद शॉक्ड था। इस इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा है कि कंगना ऐसी गालियां देती हैं जो उन्होंने कभी सुनी भी नहीं हैं।
अध्ययन सुमन उनके साथ 'राज 2' में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि कंगना के साथ उनके रिश्ते का दौर खासा भयावह रहा है और वह रितिक का दर्द बखूबी समझ सकते हैं। अध्ययन ने इंटरव्यू में बताया कि कंगना का असली चेहरा सबके सामने आना चाहिए। अध्ययन ने रितिक-कंगना विवाद में रितिक का पक्ष लेते हुए अखबार को कहा है कि उनका दर्द वह अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि वह भी इससे गुजर चुके हैं। अध्ययन ने स्पष्ट कहा कि कंगना के बारे में यह उनका आखरी इंटरव्यू है। इसमें उन्होंने बताया, मैं चाहता हूं कि लोगों को सच्चाई का पता चलना चाहिए। मैं कंगना के कैरियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता लेकिन वह किसी और को अपना निशाना बनाकर मासूम कैसे बन सकती हैं। कंगना पहले भी कई लोगों के बारे में गलत बातें फैलाकर, उनके करियर को चोट पहुंचाने की कोशिश कर चुकी हैं।
अध्ययन ने कंगना के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह काला जादू करती थी। उन्होंने बताया, 'जब मैं कंगना के साथ था तो वह मुझे एक पल्लवी नाम की ज्योतिषी के पास ले गईं। उसने बताया कि मेरा समय सही नहीं चल रहा है और इसे सुधारने के लिए मुझे पूजा करनी होगी। इसके लिए कंगना ने मुझे रात को 12 बजे अपने घर बुलाया। कंगना के अपार्टमेंट में एक गेस्ट रूम है। उस गेस्ट रूम को उन्होंने पूरी तरह काले कपड़े से ढक रखा था और वहां भगवान की बहुत सी मूर्तियां भी थी। तभी कंगना ने मुझे उस कमरे बंद कर दिया और कुछ मंत्रों को पढ़ने के लिए कहा। मैं बहुत डर गया था और मैंने बिना मंत्र पढ़े ही बोल दिया कि मैंने मंत्र पढ़ लिए। इसके कुछ दिन बात ज्योतिषी पल्लवी से मुझे रात को 12 बजे शमशान घाट में जाकर कुछ चीजों को फेंकने के लिए बोला। मैं यह सुनकर सन्न रह गया और मैंने ऐसा नहीं किया।
अध्ययन ने आगे कहा कि वह मैट्रो सिटी में पले-बढ़े थे और इन सब चीजों के बारे में नहीं जानते थे. वह इन सब से डर गए थे और इस सिलसिले में एक टैरो कार्ड रीडर से मिले। अध्ययन ने कहा, 'इस टैरो कार्ड रीडर ने कहा कि मेरे साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है क्योंकि मुझ पर कोई पहाड़ी जादू किया गया है। तभी मुझे ख्याल आया कि मेरे जानने वालों में से सिर्फ कंगना ही है जो हिमाचल से है। मैंने इस बारे में अपनी मां को बताया जब उन्होंने हमारे परिवार के पंडित से इस बारे में बात की। अध्ययन का कहना है कि इस पंडित ने मेरे सामने हैरान कर देने वाली बात रखी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या कंगना तुम्हें अपने हाथ का बना खाना खिलाती हैं? मेरे इस बात को स्वीकारने पर उन्होंने कहा कि वह खाने में तुम्हें अपना अशुद्ध खून मिलाकर देती है। हालांकि तब मैंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया लेकिन कुछ ही दिनों बाद हमारे रिश्ते में बहुत अनबन और मारपीट होने लगी। अध्ययन का कहना है कि तब वह पूरा दिन रोते रहते और पूरा दिन शराब के नशे में डूबे रहते थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वह तब मर भी सकते थे।
रितिक रोशन के साथ कंगना की करीबियों के बारे में अध्ययन ने बताया, फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान कंगना का रितिक के साथ मेल-जोल बढ़ा। उन्होंने कंगना और मुझे अपनी पार्टी में भी बुलाया लेकिन उस पार्टी में मैं कंगना का व्यवहार देखकर हैरान था। उन्होंने मुझे बताया कि कोई उनको छेड़ रहा है। मैंने उनसे पार्टी छोड़कर चलने को कहा तो वह मुझे इंतजार करने को कहकर कहीं चली गई। मैं वहां बहुत देर तक बैठा रहा और उसके बाद वह अचानक आई और फिर पार्टी से तुरंत चलने को कहा।
लेकिन ऐसा नहीं था कि वे दोनों आराम से पार्टी से निकल गए। अध्ययन ने बताया कि सीढ़ियों से नीचे उतरते ही कंगना ने उनको जोर से एक तमाचा जड़ा और यह इतना जोरदार था कि वह उनके आंसू निकल आए। अध्ययन के अनुसार, जैसे ही हम गाड़ी में बैठे कंगना ने मुझे दोबारा पीटना शुरू कर दिया। मैंने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और कार से बाहर निकल आया। उस वक्त मैं बीच सड़क पर खड़ा रो रहा था। जिंदगी की वो रात मैं कभी नहीं भूल सकता। ऐसी और घटनाएं हैं जब कंगना ने व्यवहार से मैं बेहद शॉक्ड था। इस इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा है कि कंगना ऐसी गालियां देती हैं जो उन्होंने कभी सुनी भी नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment