Thursday, 21 April 2016

मुजफ्फरनगर में सुल्तान: विवादित पीर खुशहाल के मेहमान बनेंगे सलमान खान

मुजफ्फरनगर के मोरना में सलमान खान की फिल्म सुल्तान की शूटिंग जारी है.  दूसरे दिन सलमान पुराना बजाज स्कूटर चलाते नजर आए. वे स्वेटर पहने थे,  यानी ठंड का सीन शूट हो रहा था.  सुल्तान की शूटिंग अभी कुछ दिन और यहां चलेगी. पता चला है कि सलमान और पूरी यूनिट यहां के चर्चित बाबा पीर खुशहाल के यहां कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. बता दें पीर खुशहाल पर खादर की सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप हैं. वन विभाग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. 

No comments:

Post a Comment