मुजफ्फरनगरः बहुजन समाज पार्टी ने मुजफ्फरनगर सदर विस सीट से राकेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। राकेश पहले जिला पंचायत में सरकारी नौकरी कर रहे थे और कभी कालेज समय में सपा के युवा नेता रह चुके हैं। राकेश शर्मा ने शलभ कौशिक एडवोकेट व अरविंद राज शर्मा को पछाड़कर टिकट हासिल किया है। युवा राकेश की छवि एक मिलनसार व्यक्ति की रही है और माना जा रहा है कि पुरकाजी के बसपा विधायक अनिल कुमार ने उनका टिकट कराया है। अनिल मुजफ्फरनगर के अंकित विहार इलाके में राकेश के पड़ोसी भी हैं। बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यहां आयोजित एक जनसभा में राकेश के नाम ऐलान किया। इसमें पूर्व सांसद कादिर राणा, राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी और विधायक अनिल कुमार व नूरसलीम राणा भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि शहरी सीट पर ब्राह्मण व दलित कांबिनेशन बसपा के लिए मुफीद हो सकता है। पिछली बार भी अरविंद राज शर्मा ने 33 हजार वोट हासिल किए थे और भाजपा की हार का बड़ा कारण बने थे।
No comments:
Post a Comment