9 महीनें लगेंगे ड्रीमगर्ल के चेहरे से सारे निशान गायब होने में
जयपुर: अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के बीती रात एक सड़क दुर्घटना में घायल होने की घटना में उनके ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोपों में आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस हादसे में एक चार वर्षीय ब'ची की मौत होने के साथ ही हेमामालिनी समेत पांच लोग घायल हो गए थे। 66 वर्षीय अभिनेत्री हेमामालिनी की यहां फोर्टिस अस्पताल में उनकी चोटों के संबंध में सर्जरी की गयी और इस समय वह स्वस्थ हैं । डाक्टरों का कहना है कि हेमा की नाक की हड्डी भी मामूली रूप से टूट गयी थी । नाक और भौंहों के समीप प्लास्टिक सर्जरी की गयी है तथा घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा।यहां से 60 किलोमीटर दूर दौसा में हादसे के समय हेमा की कार चला रहे उनके ड्राइवर रमेश चंद ठाकुर को कोटवाली थाना में गिरफ्तार किया गया है । एसएचओ दिलीप सिंह ने यह जानकारी दी। एसएचओ ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आज तड़के भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी जो वृंदावन का रहने वाला है। हेमा की बेटी ईशा देओल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्पताल में भाजपा सांसद को देखने पहुंचीं । फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर पी तम्बोली ने बताया, उनके नाक के आसपास और दायीं आंख के उपर माथे पर चोटें आई थीं।
तम्बोली ने सांसद हेमामालिनी के उपचार को लेकर आज जारी किये गये स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि हेमामालिनी को कल रात नौ बजकर 35 मिनट पर अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाते ही ट्रोमा और विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल ने उनकी जांच कर उपचार शुरू कर दिया था। चिकित्सकों ने घायल हेमामालिनी का सिटी स्क्रेन और एक्सरे भी कराया। उन्होंने कहा कि हेमामालिनी के नाक और माथे पर आयी चोट की सर्जरी आधी रात के बाद प्लास्टिक सर्जन संदीपन मुकुल ने की। सर्जरी से पहले हेमामालिनी को सामान्य एनेस्थिसिया दिया गया। उन्होंने कहा कि हेमामालिनी अच्छा महसूस कर रही हैं और सुबह नाश्ते में हल्का तरल पदार्थ लिया है। कोतवाली थाना:दौसा:दिलीप कुमार ने बताया कि हादसे में अपनी चार वर्षीय बेटी को गंवाने वाले तथा चार घायलों में शामिल हनुमान महाजन ने रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है । उन्होंने बताया कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है ।
मर्सिडीज में हेमामालिनी, उनका पीए और ड्राइवर सवार थे जबकि कार में दो बच्चे, दो महिलाएं और शिकायतकर्ता हनुमान महाजन सवार थे। अस्पताल ले जाते समय चार वर्षीय सोनम ने दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य हनुमान, उसकी पत्नी 35 वर्षीय शिखा, पांच वर्षीय सोमिल, 40 वर्षीय सीमा को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
हेमा अपनी मर्सिडीज से मथुरा से भरतपुर होते हुए जयपुर आ रही थीं कि उसी दौरान रात नौ बजे आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर दौसा के समीप यह हादसा हुआ। दूसरी कार जयपुर से लालसोट जा रही थी । हेमा को जयपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट किए गए । स्थानीय लोगों ने घटना के बाद राजमार्ग को अवरूद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। एचएचओ ने यह जानकारी दी।
पीड़ित परिवार से हालचाल पूछती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे। |
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हनुमान महाजन के परिवार के घायल सदस्यों का हालचाल पूछने एसएमएस अस्पताल भी गयीं और प्रशासन को मरीजों को जरूरी इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल और आईसीयू में भर्ती पांच वर्षीय बच्चे सोमिल की हालत में सुधार हो रहा है । एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक अजित सिंह ने बताया कि हनुमान, उनकी पत्नी तथा उनके भाई की पत्नी की हालत स्थिर है। सिंह ने बताया कि राजे अस्पताल के 30 मिनट के दौरे में दोनों वार्डो में गयीं और पीडि़तों का हालचाल पूछा। डाक्टरों का कहना है कि हेमा को दो तीन दिन अस्पताल में रखा जा सकता है ।
अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन संदीप मुकुल ने बताया कि हेमा की दायीं भौंह के उपर माथे और नाक के आसपास के साथ चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी की गई । उन्होंने बताया कि घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा और निशान नौ महीनों में गायब हो जाएंगे । उनकी एक नाक की हड्डी भी खिसक गयी लेकिन उसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं थी।
न्यूरो सर्जन हेमंत भारतीय ने बताया कि कुल मिलाकर उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दो तीन दिन तक आईसीयू में रखने की जरूरत है । उन्हें कमर के निचले हिस्से और गर्दन में दर्द है तथा वर्टिबल कालम एल 5 मामूली रूप से खिसका हुआ है (शायद पहले से) है । वह आराम से हैं । डा. ताम्बोली ने बताया कि चूंकि यह कानूनी मामला है इसलिए पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है लेकिन हेमा से अभी तक पूछताछ नहीं की गयी है। भाजपा के पार्टी पदाधिकारी , पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल, गायक अनूप जलोटा तथा स्थानीय विधायक उनका हालचाल पूछने अस्पताल आए थे ।
अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन संदीप मुकुल ने बताया कि हेमा की दायीं भौंह के उपर माथे और नाक के आसपास के साथ चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी की गई । उन्होंने बताया कि घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा और निशान नौ महीनों में गायब हो जाएंगे । उनकी एक नाक की हड्डी भी खिसक गयी लेकिन उसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं थी।
न्यूरो सर्जन हेमंत भारतीय ने बताया कि कुल मिलाकर उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दो तीन दिन तक आईसीयू में रखने की जरूरत है । उन्हें कमर के निचले हिस्से और गर्दन में दर्द है तथा वर्टिबल कालम एल 5 मामूली रूप से खिसका हुआ है (शायद पहले से) है । वह आराम से हैं । डा. ताम्बोली ने बताया कि चूंकि यह कानूनी मामला है इसलिए पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है लेकिन हेमा से अभी तक पूछताछ नहीं की गयी है। भाजपा के पार्टी पदाधिकारी , पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल, गायक अनूप जलोटा तथा स्थानीय विधायक उनका हालचाल पूछने अस्पताल आए थे ।
No comments:
Post a Comment