Wednesday, 8 July 2015

नवीन जिंदल की पत्नी ने की मोदी की तारीफ

रांची: कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल की पत्नी और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) फाउंडेशन की सहअध्यक्ष शालू जिंदल ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छे नेता हैं और स्वच्छ भारत अभियान सहित उनके द्वारा शुरू किए गए विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम देश हित में हैं।
रांची में आज जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वयं सिद्ध सम्मान समारोह में झारखंड के 21 कर्मठ ग्रामीणों और बच्चों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फाउंडेशन की सहअध्यक्ष शालू जिन्दल ने यह बात कही। शालू ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित हैं। देश के लिए जिस प्रकार वह अनेक नये कार्यक्रम लेकर आये हैं वह प्रशंसनीय है।
विशेषकर शालू ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के कार्यक्रम तथा युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की। जेएसपीएल फाउंडेशन की सह अध्यक्ष शालू जिंदल ने स्वीकार किया कि भारत में गरीबी और अनेक सामाजिक समस्याएं हैं। उन्हें हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास जो विचार और नीतियां हैं वह अच्छी हैं लेकिन देखने की बात यह होगी कि इन विचारों और नीतियों को वह कैसे लागू करते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के अभी एक वर्ष ही पूरे हुए हैं और यह देखना होगा कि इस सरकार के पांच वर्षों में देश में क्या बदलाव आते हैं। इन्हीं बदलावों से इस बात का सही आकलन हो सकेगा कि आखिर उनकी सरकार कितनी सफल रही। इससे पूर्व शालू जिंदल ने फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड के 21 अग्रदूतों को स्वयंसिद्ध सम्मान से सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment