Wednesday, 8 July 2015

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले मोदी और पुतिन की मुलाकात

 एससीओ में प्रवेश व रेल परियोजनाओं में रूस करेगा सहयोग

उफा: भारत और रूस के रिश्ते फिर से पुरानी गरमाहट की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के संकेत कुछ ऐसे ही हैं। रूस ने जहां भारत की महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में सहयोग करने मेें रूचि दिखाई वहीं एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) में भारत को प्रवेश दिलाने में भी सहयोग का वायदा किया। 

मोदी और पुतिन ने यहां ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलनों से पहले अलग से मुलाकात की। पुतिन ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच सहयोग और आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं। भारत के एससीओ की सदस्यता हासिल करने को लेकर भी मोदी ने पुतिन का धन्यवाद किया। इस संबंध में प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो जाएगी। मोदी ने कहा कि छह सदस्यों के समूह के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए रूस के राष्ट्रपति ने खुद उनसे बात की। पुतिन ने कहा कि एससीओ में भारत के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है।
भारत और रूस के बीच निकट संबंधों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए साल के अंत में फिर से रूस की यात्रा करेंगे। भारत की रेलवे परियोजनाओं में भी रूस भागीदारी कर सकता है। इन परियोजनाओं के लिए पैसा नवगठित ब्रिक्स नवविकास बैंक (एनडीबी) के जरिये मिलने की भी संभावना है। रूसी रेल के प्रमुख व्लादिमीर याकूनिन ने आज इस बारे में संकेत दिया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस बारे में बातचीत जारी है। रूसी रेलवे फिलहाल भारत में कई परियोजनाओं में भागीदारी की संभावना पर बातचीत कर रहा है। विशेषरूप से रेल ढांचे के निर्माण व आधुनिकीकरण पर, जिससे ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाकर 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी शामिल है। भारत ने अपने रेलवे क्षेत्र के उन्नयन व आधुनिकीकरण का बड़ा काम हाथ में लिया है। इसके लिए 120 अरब डालर के निवेश की जरूरत होगी।

पुतिन को योग लगता है मुश्किल

उफा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान योग पर चर्चा की जबकि पुतिन ने कहा कि प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक परंपरा (योग) मुश्किल नजर आता है इसीलिए उन्होंने इसे करने की कोशिश नहीं की। मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रूस में हुए कार्यक्रमों के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि 21 जून को रूस के सभी शहरों में लोगों ने योग किया। मोदी ने कहा कि योग दुनिया की नयी पीढ़ी के लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्यरक्षा प्रदान करेगा । जवाब में 62 वर्षीय पुतिन, जो कराटे में 8वीं डैन ब्लैक बेल्ट हैं, ने कहा कि मुझे नहीं पता कि योग कैसे करते हैं। आप लोग जब इसे करते हैं तो यह मुश्किल नजर आता है । इसीलिए मैंने इसकी कोशिश नहीं की।











No comments:

Post a Comment