Thursday, 2 July 2015

अभिनेत्री-सांसद हेमामालिनी हादसे में गंभीर घायल


राजस्थान के दौसा में हुई दुर्घटना, एक बच्ची की मौत


जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो कारों के बीच हुई भिडंत में प्रख्यात अभिनेत्री एवं मथुरा से सांसद हेमामालिनी बाल बाल बच गईं। उन्हें माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें चार टांके लगाए गए। हादसे में दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों कारों को जब्त कर लिया है। हादसा वीरवार की रात करीब आठ बजकर पचपन मिनट पर हुआ।
जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी अपनी कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर मथुरा होते हुए जयपुर आ रही थीं, इसी दौरान जयपुर-आगरा हाईवे पर दौसा में सामने से आ रही ऑल्टो कार से उनकी मर्सिडीज की जबरदस्त भिडंत हुई। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हेमा मालिनी को सिर, पांव व हाथ में चोटें आई। उन्हें जयपुर लाया गया और यहां फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि हेमा खतरे से बाहर हैं।
दूसरी अल्टो कार में सवार डेढ़ वर्षीय बालिका चिन्नी पुत्री हर्ष खंडेलवाल मौत हो गई। हादसे में चिन्नी के पिता हर्ष उर्फ हनुमान (30), मां शिखा (30), भाई शोमिल (4) तथा सीमा पत्नी गिरिराज खंडेलवाल (45) घायल हो गए, जो एक ही परिवार के हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां से चिन्नी की मां शिखा व भाई शोमिल को जयपुर रैफर कर दिया। अल्टो कार में सवार लोग जयपुर से लालसोट जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment