Sunday, 5 July 2015

फिर VIDEO जारी कियाः आईएस ने बच्चों से 25 सैनिकों की हत्या कराई

बेरूत: दुनिया के सबसे बर्बर आतंकी संगठन आइएस ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पल्माइरा में 25 सीरियाई सैनिकों को बच्चों से गोली मरवाई। इस घटना का नया वीडियो आइएस ने जारी किया है। बच्चों द्वारा इन सीरियाई सैनिकों को गोली मारने के दौरान मौके पर काफी भीड़ मौजूद थी। वीडियो में सीरियाई सैनिक घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं जबकि मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने बच्चे उनके पीछे हाथों में पिस्टल लिए खड़े दिखते हैं। इन बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। इस खौफनाक वारदात को पल्माइरा के प्राचीन रोमन थिएटर के सामने अंजाम दिया गया।
वीडियो में साफ नजर आता है कि वारदात के समय पीछे आइएस का झंडा है और आसपास आइएस के हथियारबंद आतंकी भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि आइएस ने प्राचीन शहर पल्माइरा पर इस साल 21 मई को कब्जा कर लिया था। आइएस ने शहर के प्राचीन इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद से आतंकियों ने यहां सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आइएस बच्चों के आतंकी वारदात में इस्तेमाल के लिए हमेशा से कुख्यात रहा है। यह आतंकी संगठन बच्चों को सुसाइड बांबर और सैनिकों की तरह इस्तेमाल करता है। अधिकारियों को डर है कि आने वाले समय में आइएस बच्चों द्वारा आतंकी हमलों में और इजाफा कर सकता है। आतंकियों ने हाल में ही 500 से ज्यादा बच्चों को अगवा कर लिया था। आशंका जताई जा रही है कि इन बच्चों का ब्रेनवॉश करके इन्हें आइएस में शामिल किया जाएगा।

ट्यूनीशिया में इमरजैंसी लगी

ट्यूनिश : पिछले हफ्ते समुद्र तट पर आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए जनसंहार के बाद ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेबसी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया। जनसंहार में 38 विदेशी पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस उत्तर अफ्रीकी देश ने स्वीकार किया है कि पोर्ट अल कांतवी में समुद्र तट पर हुए हमले के मुकाबले के लिए उसके सुरक्षा बल तैयार नहीं थे और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में काफी देर की। एस्सेबसी के कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में आपातकाल घोषित कर दिया है।' बयान में कहा गया कि फिलहाल आपातकाल 30 दिनों तक रहेगा और जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।





No comments:

Post a Comment