कलर्स के सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बास के सीजन 9 का जोरदार आगाज हो गया। इस बार घर के भीतर 14 घरवाले गए हैं। सभी को जोड़ियों में भेजा गया है। घर के भीतर जाने वालों में धूम की हिरोईन रिमी सेन, युविका चौधरी व अमन वर्मा प्रमुख हैं। सलमान खान नए अवतार में नजर आए और उन्होंने खूब मजा किया। इस सीजन का डबल ट्रबल के रूप में पेश किया जा रहा है। पेश है इसकी पहले दिन के शो की झलकियाः-
No comments:
Post a Comment