अमीषा के बारे में किया था गंदा ट्वीट, पटेल ने दिया ट्विटर पर करारा जवाब
मुंबईः एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मॉडल कुशाल टंडन को जोरदार सबक सिखाया है। मुंबई के एक पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखते समय कुशाल ने ट्वीट किया कि अमीषा पटेल फिल्म में राष्ट्रगान आने के बावजूद अपनी सीट से खड़ी नहीं हुई। जबकि सब लोग खड़े हुए थे। हालांकि ट्वीट में कुशाल ने अमीषा का नाम नहीं लिखा लेकिन ये बात उन्होंने कुछ लोगों को बताई तो बात फैल गई। अमीषा चुप नहीं बैठी और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी बात सामने रखी। अमीषा ने लिखा- मैं अपनी सीट से इसलिए नहीं उठी क्योंकि मुझे वो समस्या (मासिक धर्म) थी जो हर किसी लड़की को हर महीने होती है। अगर मैं ख़ड़ी हो जाती तो सिनेमा की सीट गंदी हो सकती थी। इसलिए मैं इंतजार में थी कि जल्दी से सब लोग बैठें और मैं बाथरूम में जाकर अपनी समस्या से निपटूं, लेकिन इस बेवकूफ कुशाल ने बात का मजाक बना दिया। लगता है उसके घर में मां-बहन नहीं हैं और न ही कोई ऐसी गर्लफ्रेंड है जो इस बदतमीज को समझा सके कि लड़कियों को क्या परेशानी होती है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि कुशाल जैसा आदमी सस्ती पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। इसके बाद टि्वटर पर कुशाल को लोगों ने ऐसी झाड़ पिलाई कि बस पूछिए मत।वैसे कुशाल टंडन याद है आपको? अरे वो ही जो बिग बास के घर में रहा था और सलमान के गुस्से की वजह से बाहर निकाल दिया गया था। बाद में कुछ समय के लिए (खतरों के खिलाड़ी में) गौहर खान से चिपका रहा था, लेकिन जब गौहर को लगा कि वह लड़का उसके लायक नहीं हैं तो उसने उसे बाय-बाय कह दिया। सलमान की नाराजगी की वजह से कुशाल को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल सका। बिग बास में सलमान खान उससे नाराज हो गए थे और एंडी पर हाथ उठाने के लिए उसे बाहर निकाल दिया गया था। बाद में उसे इसलिए वापस लाया गया था क्योंकि उसके व गौहर खान के बीच रोमांस पनप रहा था और जो शो की टीआरपी के लिए जरूरी था। कुशाल ने शो में अपनी फिल्म ‘जैकपाट’ का प्रमोशन करने आए सचिन जोशी का मजाक भी ‘डेढ़ फुटिया’ कहकर उड़ाया था। इस पर सलमान ने उसे डांटा था। सचिन जोशी ने हाल ही में ‘जज्बा’ फिल्म भी बनाई है। बहरहाल अच्छा ही हुआ गौहर ने उसे छोड़ दिया, बच गई।
ये लिखा था कुशाल ने |
No comments:
Post a Comment