कोलकाताः देश के सबसे चर्चित शीना बोरा मर्डर केस की सुर्खियां अभी चल ही रहीं लेकिन इस पर एक फिल्म ‘डार्क चोकलेट’ भी तेजी से बन रही है। बंगाली निर्देशक अग्निदेव चटर्जी की फिल्म का शूटिंग कोलकाता में जोरशोर से चल रही है। इसमें महिमा चौधरी (इंद्राणी मुखर्जी) व रिया सेन (शीना बोरा) मुख्य भूमिका में हैं। हमने इसके शूट के कुछ एक्सक्लूसिव फोटो जुटाए हैं देखियेः-
No comments:
Post a Comment