नई दिल्लीः इंटरनेशनल ब्रांड H&M ने अपने दिल्ली के पहले स्टोर की ओपनिंग साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक माल में की। बुधवार की रात हुई शानदार अोपनिंग में रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडीस, सोहा अली खान, लीजी हेडन, प्रेरणा कुरेशिया और तमन्ना भाटिया जैसी हस्तियों ने शिरकत की। इस स्टोर को गुरुवार से बिक्री के लिए खोल दिया गया। यही नहीं जो पहले 500 ग्राहक यहां पहुंचे उनके लिए गिफ्ट भी बांटे गए। पेश है ओपनिंग की शानदार झलिकयांः-
No comments:
Post a Comment