टेलीकॉम कंपनियों ने कहा, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए तैयार
नई दिल्लीः मोबाइल कंपनियों के बीच फिर से होड़ शुरू होने के आसार हैं। 3 जुलाई से फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू हो जाएगी। इसके बाद किसी भी कस्टमर को देश के किसी भी हिस्से में जाने पर अपना मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं रहेगी। देश के तीन बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स- एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने ऐलान कर दिया है कि वो देशव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।3 जुलाई से पूरे देश में फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू हो जाएगी। इसके बाद कस्टमर देश के किसी भी हिस्से में पुराना मोबाइल नंबर रख सकेंगे। नेटवर्क ऑपरेटर या सर्किल बदलने पर भी नहीं नंबर बदलेगा। अभी तक सिर्फ सर्किल के अंदर ही नंबर पोर्टेबिलिटी की इजाजत थी। सरकार ने देशव्यापी एमएनपी के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की थी। इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है। कंपनियां बेहतर सुविधाओं के साथ ऑफर पेश करेंगी।
देशव्यापी एमएनपी की प्रक्रिया इंट्रा-सर्किल एमएनपी की ही तरह होगी। अप्रैल 2015 में 31.6 लाख लोगों ने नंबर पोर्टेबिलिटी की अर्जी दी थी। मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए अपने फोन से PORT<मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद आपको 8 डिजिट का अल्फा-न्युमरिक यूनिक पोर्ट कोर्ड (यूपीसी) मिलेगा।
इस यूपीसी के साथ पसंदीदा नेटवर्क प्रोवाइडर के पास जाएं। एमएनपी फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज दें। सिम कार्ड खरीदें और पोर्टेबिलिटी चार्ज दें। नए नेटवर्क प्रोवाइडर से आपको पोर्टिंग का समय और तारीख का एसएमएस मिलेगा। इसके बाद 2 घंटे का नो सर्विस पीरियड होगा, जिसके बाद नया सिम एक्टिवेट हो जाएगा।
भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पूर्ण मोबाइल पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) कल से शुरू करने को तैयार है जिससे ग्राहक देश भर में सहजता के साथ एक ही नंबर रख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी एमएनपी सुविधा देने के लिए तीन जुलाई की समयसीमा तय की है। अभी यह सुविधा एक सर्किल के अंदर ही है। कंपनी ने कहा है कि देशव्यापी एमएनपी के साथ उसके ग्राहक देश भर में किसी भी राज्य में अपने पुराने नंबर के साथ स्थानांतरण कर सकते हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment