Thursday, 2 July 2015

फेसबुक लाइट डाउनलोड कीजिए, टू जी पर फुल स्पीड लीजिए

ऐप में एक साथ चार फेसबुक आईडी लाग इन की सुविधा

लास वेगासः इंटरनेट की धीमी स्पीड को देखते हुए फेसबुक ने यूजर्स के लिए फेसबुक ऐप का हल्का वर्जन ‘फेसबुक लाइट’ लॉन्च किया है। ‘फेसबुक लाइट’ के जरिए यूजर्स धीमे मोबाइल नेटवर्क पर बिना रुकावट फेसबुक चला पाएंगे। इस एप में आप एक साथ चार फेसबुक आईडी को लॉग इन भी कर सकते हैं।  कंपनी ने पहले इस ऐप को यूरोप में उतारा। इसके बाद 4 जून को लातिनी अमरीका, अफ़्रीका और अमरीका के बाज़ारों में पेश किया गया। अब इसे भारत और फिलिपीन्स में लाया गया है।

फेसबुक का कहना है कि फेसबुक लाइट ऐप सबसे कम इंटरनेट स्पीड पर भी फेसबुक की स्पीड को प्रभावित नहीं करेगा और काफी तेजी से काम करता है। फेसबुक की नई एप्लिकेशन मोबाइल में 1 एमबी से भी कम स्पेस लेती है। इस ऐप के इस्तेमाल से इंटरनेट की खपत भी कम होगी। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘हमने फेसबुक लाइट नाम से एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है, इस नए ऐप के जरिए दुनियाभर में धीमे मोबाइल नेटवर्क और एंड्रॉयड फोन यूजर्स तेज स्पीड के साथ फेसबुक का आनंद ले सकेंगे।’
फेसबुक के मौजूदा वर्जन के लिए 30 एमबी स्टोरेज की जरूरत होती है। इसके अलावा चैट करने के लिए फेसबुक मैसेंजर ऐप की जरूरत भी होती है। फेसबुक लाइट पर सामान्य वर्जन के सारे फीचर नहीं हैं। लेकिन इस पर न्यूज फीड, स्टेटस अपडेट, फोटो और नोटिफिकेशन जैसे फीचर हैं।


No comments:

Post a Comment