Tuesday, 7 July 2015

पेस-हिंगिस की जोड़ी मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में

लंदन: लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने आज यहां आर्तेम सिताक और एनस्तेसिया रोडियानोवा पर आसान जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत और स्विट्जरलैंड की सातवीं वरीयता प्रापत जोड़ी ने न्यूजीलैंड के सिताक और आस्ट्रेलिया की रोडियानोवा को केवल 48 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया। पेस और हिंगिस मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली जोड़ी है।
पेस और हिंगिस ने दोनों सेट में दो . दो बार अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ी जबकि एक बार ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया। उन्होंने 56 अंक जीते जबकि इसके विपरीत सिताक और रोडियानोवा 34 अंक ही जीत पाये। सानिया मिर्जा और ब्राजील के उनके जोड़ीदार ब्रूनो सोरेस भी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये आज कोर्ट पर उतरेंगे। उनका सामना मार्टिन ड्रैंगंजा और अन्ना कोनजु की क्रोएशियाई जोड़ी से होगा। पुरूष युगल में रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिडऩा है।

जोकोविच पांचवें सेट में जीतकर क्वार्टर फाइनल में

 
नोवाक जोकोविच ने अपनी तीखी सर्विस के लिये मशहूर केविन एंडरसन के खिलाफ आज यहां आखिरी सेट में भी कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
जोकोविच ने लगभग पौने चार घंटे तक चला यह मुकाबला 6-7, 6-7, 6-1, 6-4, 7-5 से जीता। रोशनी कम होने के कारण कल यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। तब इसके चार सेट हो चुके थे जिसमें दोनों खिलाड़ी दो-दो सेट जीतकर बराबरी पर थे। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को दक्षिण अफ्रीका के 14वें वरीय एंडरसन के खिलाफ पांचवें सेट में भी जूझना पड़ा। जोकोविच को आज भी 45 मिनट कोर्ट पर बिताने पड़े। उनका अगला मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा।
लगातार 25वें ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जोकोविच ने इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल मैच करार दिया। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह विंबलडन या यूं कहें कि मेरे करियर का सबसे कड़ा मैच था। जोकोविच ने कहा, मैं दो सेट से पिछड़ रहा था और इसके बाद मैंने वापसी करके पांच सेट में जीत दर्ज की जिससे मुझे काफी संतुष्टि और अगली चुनौती के लिये आत्मविश्वास मिला है। आज भी कुछ पल निराशाजनक रहे लेकिन मैं आगे बढऩे में सफल रहा और यह मायने रखता है।
जोकोविच पूरे मैच में एंडरसन के सामने जूझते रहे लेकिन आखिर में उन्होंने पांचवें सेट में 6-5 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया। एंडरसन ने 11वें गेम में दो डबल फाल्ट किये जिसका जोकोविच ने पूरा फायदा उठाकर पहला ब्रेक प्वाइंट लिया और फिर अगले गेम में अपनी सर्विस बचाकर जीत दर्ज की। इस हार से एंडरसन ओपन युग में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जो ग्रैंडस्लैम में सात बार चौथे दौर में पहुंचने के बावजूद कभी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाये।
इस मैच के बाद अब पुरूष वर्ग की क्वार्टर फाइनल लाइन अप भी पूरी हो गयी है। बुधवार को अब सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर का मुकाबला 12वें नंबर के जाइल्स सिमोन से, 2013 के चैंपियन एंडी मर्रे का सामना वासेक पोसपिसिली और फ्रेंच ओपन विजेता स्टैन वावरिंका का रिचर्ड गास्केट से होगा।

नागल विंबलडन के दूसरे दौर में

 भारत के सुमित नागल और वियतनाम के नैम होएंग ली ने सीधे सेटों में जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के लड़कों के युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई। नागल और नैम की आठवीं वरीय जोड़ी ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर और जापान के योसुके वातानुकी की जोड़ी को एक घंटे और तीन मिनट में 6-4, 7-5 से हराया। नागल इससे पहले एकल वर्ग के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे।

No comments:

Post a Comment