Friday, 3 July 2015

आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म में संगीत देंगे ए आर रहमान

मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म निर्माण कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान संगीत देंगे। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक अद्वैत चंदन करेंगे।
इससे पहले आमिर अभिनीत 'लगान’, 'मंगल पांडे द राइजिंग’ ‘गजनी’ और 'रंग दे बसंती’ जैसी कई फिल्मों में संगीत दे चुके रहमान ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। उन्होंने साथ ही फेसबुक पर भी एक तस्वीर डालते हुए लिखा, आमिर खान और किरण राव की अगली फिल्म के लिए उनसे मिलते हुए, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे। संगीत के अलावा फिल्म की टीम इस समय फिल्म के लिए कलाकारों का चयन कर रही है। फिल्म इस समय प्री प्रोडक्शन चरण में है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसके अलावा जब आमिर ने अपने भांजे इमरान का लांच किया था तो उनकी फिल्म में भी रहमान ने म्यूजिक दिया था। 

No comments:

Post a Comment