Thursday, 24 September 2015

देखें हिला देने वाली तस्वीरेंः मक्का में भगदड़ से 460 मरे, 800 लोग घायल


हज में मची भगदड़, घायलों में दो भारतीय भी
मीना: सउदी अरब के पवित्र मक्का शहर के निकट मीना में आज हज के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 460 लोग मारे गए और दो भारतीयों सहित 800 घायल हुए हैं । पिछले एक दशक में हज के दौरान हुआ यह सबसे बुरा हादसा है ।  यह हादसा मीना के स्ट्रीट 204 में उस समय हुआ जब शैतान के रूप में बने तीन खंभों पर कंकड़ मारने की रस्म के लिए एकत्र हुए हज यात्रियों की भारी भीड़ अचानक वहां पहुंच गई ।
इस साल करीब डेढ़ लाख भारतीयों समेत बीस लाख से ज्यादा हजयात्री हज के लिए यहां आए हैं । जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में असम से आए दो हजयात्री घायल हुए हैं । नागरिक प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न देशों से आए 453 हजयात्री इस हादसे में मारे गए हैं ।















No comments:

Post a Comment