सेरेना अब 27 साल बाद पहला कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने से सिर्फ दो जीत दूर है । स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह कारनामा किया था । सेरेना ओपन युग में ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब के रिकार्ड की बराबरी से भी एक खिताब पीछे है जबकि आस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रिकार्ड से दो खिताब की दूरी पर है । सेरेना ने क्वार्टर फाइनल मैच में 35 विनर और 12 ऐस लगाये और 22 सहज गलतियां की । वीनस ने 24 विनर, आठ ऐस लगाये जबकि 15 सहज गलतियां की। विंची के खिलाफ सेरेना का कैरियर रिकार्ड 4 . 0 का है।
वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फेलिसियानो लोपेज को 6 . 1, 3 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना गत चैम्पियन मारिन सिलिच से होगा । पिछले 22 ग्रैंडस्लैम में 21वीं बार जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे हैं । चार साल पहले यहां खिताब जीत चुके सर्बिया के इस खिलाड़ी की न्यूयार्क में 55वीं जीत है । इस साल विम्बलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुके जोकोविच की लोपेज के खिलाफ पांच मैचों में पांचवीं जीत थी । वहीं सिलिच के खिलाफ उनका कैरियर रिकार्ड 13 . 0 का है । सिलिच ने फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में 6 . 4, 6 . 4, 3 . 6, 6 . 7, 6 . 4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । यह मुकाबला चार घंटे तक चला जिसमें सिलिच ने 29 ऐस और 63 विनर लगाये ।
मैच देखने के लिए माडल किम कार्दशियां भी मौजूद थीं। |
No comments:
Post a Comment