नई दिल्ली : मयंक अग्रवाल के 49 गेंद में 87 रन की मदद से भारत ए ने टी20 अभ्यास मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर उसे लंबे भारत दौरे का जीत के साथ आगाज करने से महरूम कर दिया । युवा खिलाडिय़ों से सजी भारत ए टीम ने 19 . 4 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाकर जीत दर्ज की । इससे पहले जेपी डुमिनी के 32 गेंद में 68 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे ।
पालम में एयर फोर्स स्टेशन के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय पारी का आकर्षण मयंक और मनन वोहरा के बीच पहले विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी रही । मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के नामी गेंदबाजों को बेनूर साबित करके 49 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाये । वहीं लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे वोहरा ने 42 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था । धर्मशाला में दो अक्तूबर को होने वाले टी20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये यह एकमात्र अभ्यास मैच था । इसमें उसका सामना भारत की ए टीम से भी नहीं था चूंकि वह बांग्लादेश ए के खिलाफ बेंगलूरू में अनधिकृत टेस्ट खेल रही है । मेजबान टीम में युवा भारतीय खिलाड़ी शामिल थे जो आईपीएल से लिस्ट ए मैचों में अ'छा प्रदर्शन करते आये हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें काबू नहीं कर सके । कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक और वोहरा के अलावा संजू सैमसन ने 22 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये जबकि कप्तान मनदीप सिंह 12 रन बनाकर नाबाद रहे ।
स्कोर
दक्षिण अफ्रीका पारी :एबी डिविलियर्स का नेगी बो कुलदीप 37
क्विंटोन डिकाक रन आउट 02
फाफ डु प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट 42
जेपी डुमिनी नाबाद 68
डेविड मिलर बो पंड्या 10
फरहान बेहार्डियन नाबाद 17
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन
विकेट पतन : 1 . 3, 2 . 90, 3 . 106
गेंदबाजी :
अनुरीत 4 . 0 . 49 . 0
धवन 3 . 0 . 33 . 0
चहल 4 . 0 . 31 . 0
नेगी 3 . 0 . 26 . 0
यादव 4 . 0 . 26 . 1
पंड्या 2 . 0 . 16 . 1
भारत ए पारी :
मनन वोहरा का बेहार्डियेन बो डुमिनी 56
मयंक अग्रवाल का मिलर बो डिलांगे 87
संजू सैमसन नाबाद 31
मनदीप सिंह नाबाद 12
अतिरिक्त : सात रन
कुल योग : 19 . 4 ओवर में दो विकेट पर 193 रन
विकेट पतन : 1 . 119, 2 . 171
गेंदबाजी :
एबोट 4 . 0 . 43 . 0
रबाडा 3 . 0 . 33 . 0
मौरिस 3 . 0 . 20 . 0
डिलांगे 2.4 . 0 . 25 . 1
ताहिर 3 . 0 . 26 . 0
लेइ 2 . 0 . 23 . 0
डुमिनी 2 . 0 . 22 . 1
No comments:
Post a Comment