गृह राज्यमंत्री राम शिंदे के अनुसार, शीना हत्या मामले की जांच में उनकी पर्यवेक्षक की भूमिका के संबंध में मारिया को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया है। शिंदे ने आज कहा कि मारिया को एक आधिकारिक पत्र भेजकर उन्हें इस मामले में जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या जांच कर रहे अधिकारी नए पुलिस आयुक्त अहमद जावेद को रिपोर्ट करेंगे, शिंदे ने कहा कि इस खास मामले में, जांच अधिकारी राकेश मारिया को ही रिपोर्ट करेंगे क्योंकि उन्हें जांच पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। आश्चर्यजनक फैसले में कल मारिया को डीजी रैंक पर पदोन्नत करके होमगार्डस का पदभार सौंपा गया था। उनकी जगह महानिदेशक रैंक के अधिकारी अहमद जावेद को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार की रात जापान रवाना होने से पहले दोनों नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। मारिया की अचानक पदोन्नति के बाद अटकलें शुरू हो गई थीं कि वह पद से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि वह कार्रवाई से अप्रसन्न प्रतीत होते हैं। वह चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे थे और उन्होंने आरोपियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की थी। हालांकि अचानक की गई इस कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाम को कहा कि मारिया जांच की निगरानी करते रहेंगे। मारिया के तबादले के कारणों पर कई तरह की बातें होने पर राज्य गृह विभाग ने कहा कि बदलाव गणपति उत्सव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर किया गया । इसने इन अटकलों को खारिज किया कि इसका शीना हत्याकांड की जांच से कोई संबंध हो सकता है।
इंटरनेट का अखबार: खबरों को देखने-लिखने का नया अंदाज | Contact (for news and PR) : newswave.in@gmail.com |
Wednesday, 9 September 2015
शीना बोरा मर्डर केसः इस्तीफे की अटकलों को विराम, मारिया को पत्र मिला
गृह राज्यमंत्री राम शिंदे के अनुसार, शीना हत्या मामले की जांच में उनकी पर्यवेक्षक की भूमिका के संबंध में मारिया को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया है। शिंदे ने आज कहा कि मारिया को एक आधिकारिक पत्र भेजकर उन्हें इस मामले में जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या जांच कर रहे अधिकारी नए पुलिस आयुक्त अहमद जावेद को रिपोर्ट करेंगे, शिंदे ने कहा कि इस खास मामले में, जांच अधिकारी राकेश मारिया को ही रिपोर्ट करेंगे क्योंकि उन्हें जांच पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। आश्चर्यजनक फैसले में कल मारिया को डीजी रैंक पर पदोन्नत करके होमगार्डस का पदभार सौंपा गया था। उनकी जगह महानिदेशक रैंक के अधिकारी अहमद जावेद को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार की रात जापान रवाना होने से पहले दोनों नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। मारिया की अचानक पदोन्नति के बाद अटकलें शुरू हो गई थीं कि वह पद से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि वह कार्रवाई से अप्रसन्न प्रतीत होते हैं। वह चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे थे और उन्होंने आरोपियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की थी। हालांकि अचानक की गई इस कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाम को कहा कि मारिया जांच की निगरानी करते रहेंगे। मारिया के तबादले के कारणों पर कई तरह की बातें होने पर राज्य गृह विभाग ने कहा कि बदलाव गणपति उत्सव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर किया गया । इसने इन अटकलों को खारिज किया कि इसका शीना हत्याकांड की जांच से कोई संबंध हो सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment